मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य एकता यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ शाहपुर के शुरु होकर बुढ़ाना के निरीक्षण भवन पर संपन्न हुई। यात्रा के आयोजक एवं पूर्व विधायक उमेश मलिक ने कहा कि यह एकता यात्रा सरदार पटेल के उस महान संदेश को घर-घर पहुंचाने का कार्य करेगी जिसके बल पर उन्होंने 562 रियासतों को जोड़कर अखंड भारत का निर्माण किया था। राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने कहा कि आज पूरे देश में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। उनका जन्म 31 अक्टूबर 1875 में गुजरात के नडियाद में हुआ था। उन्होंने इंग्लैंड से बैरिस्टर की डिग्री हासिल की और भारत लौटकर स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े। चंपारण सत्याग्रह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा स्वतं...