हरदोई, नवम्बर 13 -- संडीला। भारत रत्न और स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर संडीला में तैयारी बैठक आयोजित की गई। भाजपा पदाधिकारियों ने एसडीएम संडीला नारायणी भाटिया के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा और व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की। विधानसभा संयोजक अतुल तिवारी ने बताया कि 'रन फॉर यूनिटी' की शुरुआत भगवान बुद्ध इंटर कॉलेज संडीला से होगी। यह मार्च इमलियाबाग चौराहे से होते हुए मलेहरा तक जाएगा, जहां पूर्व ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र सिंह के आवास पर जनसभा के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री संजय राय, सांसद अशोक रावत, विधायक अलका सिंह अर्कवंशी, एमएलसी/सभापति अशोक अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, लोकसभा संयोज...