हाथरस, नवम्बर 20 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। भारत रत्न देश के प्रथम गृह मंत्री एबं उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वी जन्म जयंती समारोह भाजपा पूरे देश मे बड़े ही उत्साह एबं उत्सव के रूप मे मना रही है। वुधवार को इस अबसर पर पंत चौराहे के समीप स्थित साईं आंनद बल्लभ कॉलेज मे एक जन सभा एबं रन फार यूनिटी पद यात्रा का आयोजन किया गया। पद यात्रा मे हजारों की संख्या मे महिला, पुरुष, एनसीसी और स्कूल के छात्र हाथों मे तिरंगा लिए हुए तथा घोष बजाते हुए भारत माता कि जयकार करते हुए युवा शामिल हुए। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रजनीकांत माहेश्वरी सदस्य विधान परिषद, मुख्य अतिथि अनूप प्रधान बाल्मीकि सांसद , विधायक बीरेंद्र सिंह राणा तथा कार्यक्रम संयोजक मुकेश चौहान ने सभा को सम्बोधित किया। शरद माहेश्वरी जिलाध्यक्ष भाजपा ने इस कार्यक्रम की अ...