लखीसराय, मई 20 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 02 के पटेलपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में सोमवार को नगर जन संवाद के तहत मोहल्ला सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आपका शहर आपकी बात के इस कार्यक्रम में कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी रंजीत कुमार, जेई अभिषेक कुमार, धर्मजीत कुमार तथा अन्य नगर कर्मी मौजूद थे। इस वार्ड के वार्ड पार्षद अमित कुमार पटेल की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम किया गया। बैठक में महिलाओं की संख्या अधिक थी। महिलाओं और अन्य लोगों ने आवास योजना के तहत कई प्रश्न पूछे और जानकारी प्राप्त की। पात्रता, ऑनलाइन में नाम अशुद्धि, खाता में राशि नहीं जाने आदि से संबंधित प्रश्न किए गए। गली नाली, नल जल, वृद्धजन, निःशक्तता, राशन कार्ड, पेंशन योजना, जल जमाव आदि के बारे में भी जानक...