देहरादून, जून 5 -- देहरादून। पटेलनगर में राह चलते युवती का मोबाइल छीन लिया गया। मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि घटना रिया निवासी संजय कॉलोनी के साथ हुई। वह बुधवार शाम पीएनबी बैंक पटेलनगर के पास से अपने घर संजय कॉलोनी जा रही थी। मुख्य सड़क से कॉलोनी में जाने के लिए करीब 200 मीटर गई थी। आरोप है कि पीछे से स्कूटर सवार दो युवक आए। इनमें एक ने झपाटा मारा और पीड़िता का मोबाइल फोन छीनकर ले गए। घटना के वक्त पीड़िता फोन कान पर लगाकर किसी से बात कर रही थी। इंस्पेक्टर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि केस दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज जांचकर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। ताकि, उन्हें गिरफ्तार किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...