अंबेडकर नगर, सितम्बर 5 -- अम्बेडकरनगर। अकबरपुर विकास खंड के जगदीशपुर मुस्लिमपुर में नाले पर रखी गई करीब आधा दर्जन से अधिक पटिया लम्बे से समय से टूट गई है। पटिया टूटने से नाला खुला हुआ है, जिससे राहगीर अंधेरा होने पर नाले में गिर कर घायल हो रहे हैं। गांव निवासी कमला प्रसाद तिवारी ने बताया कि अब तक इसमें कई लोग गिर कर घायल हो चुके हैं। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार उदासीन बने हुए हैं। ग्रामीणों ने नाले पर टूटी हुई पटिया के स्थान पर नई पटिया लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...