आगरा, अगस्त 9 -- जनपद के पटियाली में तैनात सीओ संतोष कुमार को एएसपी के पद पर पदोन्नत किया गया है। बता दे कि सीओ संतोष कुमार वर्तमान में सीओ पटियाली के पद पर तैनात है, संतोष कुमार वर्ष 2010 में भर्ती हुए। माह अगस्त-2025 में सीओ से एएसपी के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है। प्रोन्नति आदेश के तहत शनिवार को एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी राजेश भारती ने संतोष कुमार को प्रतीक चिन्ह लगाकर प्रोन्नति की शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान सीओ सहावर शाहिदा नसरीन मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...