आगरा, मई 12 -- बुद्ध पूर्णिमा पर भगवान बुद्ध की जयंती हर्षोउल्लास साथ मनाई गई। पटियाली के गांव नगला खिन्नी में सोमवार को गाष्ठी का आयोजन किया गया। डा. भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समिति के द्वारा आयोजित गोष्ठी में कश्मीर सिंह गौतम एडवोकेट ने कहा कि तथागत गौतम बुद्ध के बारे में लोगों को जानकारी दी। देश और दुनिया में शांति का संदेश देने वाले तथागत बुद्ध के विचारों पर चलना चाहिए। भगवान बुद्ध के दिखाए मार्ग पर चलकर अपने मन को शुद्ध करें और समाज में प्रेम व भाईचारा फैलाएं। इस दौरान समिति के अध्यक्ष रतन प्रकाश, अर्जुन सिंह जिला पंचायत सदस्य, कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह, उपाध्यक्ष शिवमंगल सिंह, योगेन्द्र कुमार, यशवीर सिंह, वीरेंद्र शिक्षक, पवन कुमार, भोले उर्फ रजनेश, पवन शिक्षक, आशु, नितिन, विनय, सनी, सूर्यप्रताप सिंह, भोले, धर्मेन्द्र उर्फ सिकंदर, सरवीर...