गाज़ियाबाद, अक्टूबर 13 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थाना पुलिस ने अवैध रूप से पटाखों की बिक्री करते हुए एक युवक को कार और तीन बोरी में भरे पटाखों समेत गिरफ्तार किया है। जबकि, दूसरे स्थान पर पटाखे बेच रहे दो युवक पुलिस को देखकर भाग निकले। पुलिस ने मौके से तीन बोरियों में भरे पटाखे बरामद किए हैं। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह के अनुसार फरुखनगर चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार शर्मा अपने साथी दारोगा ऋषभ शर्मा और पुनीत कुमार सिंह के साथ फरुखनगर बाईपास तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि राजपूत चौराहे पर एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार में पटाखों की बिक्री हो रही है। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने कार में रखकर पटाखे बेच रहे आयुष निवासी रजापुर को दबोच लिया। पुलिस को मौके से कार में रखे हुए साढ़े तीन बोरी पटाखे बरामद हुए, जिनकी कीमत करीब स...