हापुड़, अक्टूबर 24 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में गढ़ रोड पर दयाल रिजेंसी के पास स्थित एक स्टोर में पटाखों के कारण भीषण आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गढ़ रोड पर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बदनौली निवासी रंजीत कुमार की 99 रुपये समान के नाम से स्टोर है। जहां काफी मात्रा में घरेलू व अन्य सामान रखा हुआ था। गुरुवार की रात को दुकान में रखे सामान में पटाखों की चिंगारी के कारण आग लग गई। आग लगते ही आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई।आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस पर दमकल केंद्र और स्टोर स्वामी को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मुख्य अग...