फरीदाबाद, अक्टूबर 22 -- फरीदाबाद। एनआईटी-1 में सीट गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पटाखे की चिंगारी से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है। आग की यह घटना मंगलवार देर रात की है। एनआईटी-1 के एफ ब्लॉक में एक घर में सीट गोदाम बना हुआ है। वहीं यहां दुकान भी बनी हुई है। ग्रेटर फरीदाबाद निवासी मालिक ने अपने घर को गोदाम को किराए पर दिया हुआ है। मंगलवार रात करीब 11:00 बजे इस गोदाम में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख मोहल्ले के लोग जमा हो गए। लोगों ने खुद ही बिजली आपूर्ति बंद कर दी और फायर ब्रिगेड के सूचना देकर आग बुझाने में जुट गए। कुछ ही देर बाद में फायर ब्रिगेड कर्मी पहुंच गए। फायर ब्रिगेड कर्मी जब तक गोदाम के अंदर आग पर काबू पाते, तब तक आग गोदाम के ऊपर बनी दुकान में पहुंच गई थी। आग बुझती न देख कर फायर...