अयोध्या, अक्टूबर 12 -- अयोध्या,वरिष्ठ संवाददाता। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पगलाभारी गांव के बाहरी हिस्से में हुए धमाके की वजह सिलेंडर नहीं बल्कि पटाखा का भंडारण थी। मौके पर पटाखों के भंडारण की पुष्टि शनिवार को एसएसपी को मिली जांच रिपोर्ट में हो गई। इस अवैध कृत्य के लिए पुलिस की ओर से लापरवाही बरतने वाले दो कर्मियों पर कार्रवाई की गई है। एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि रात साढ़े ग्यारह बजे हुए दूसरे धमाके की वजह मौके पर पटाखों का भंडारण होना बताया गया। इसके लिए पुलिस की ओर से लापरवाही में हल्का सब इंस्पेक्टर पवन कुमार व बीट कांस्टेबल नवीन यादव को निलंबित कर दिया गया है। घटना स्थल हुआ सपाट मैदान:पुलिस-प्रशासन की राहत और बचाव के साथ मलबे को ठिकाने लगाने की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। विस्फोट में मृत मकान मालिक राम कुमार गुप्ता समेत सभी छ...