हापुड़, सितम्बर 27 -- कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने मोदीनगर रोड पर मोहल्ले जसरूपनगर में एक मकान पर छापामार कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये के अवैध पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस का दावा है कि अवैध रूप से पटाखों की बिक्री किसी भी हाल में नहीं होने दी जाएगी। पुलिस को मुखबिर को सूचना मिली कि मोदीनगर रोड स्थित मोहल्ला जसरूपनगर में एक मकान में अवैध रूप से पटाखों का स्टाक किया हुआ है। इस सूचना पर सीओ वरुण मिश्रा, थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने मकान पर छापामार कार्रवाई की तो मकान की प्रथम मंजिल पर एक कमरे में लाखों रुपये के पटाखों का जखीरा मिला। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को हिरासत में लेकर पटाखों को कब्जे में लिया है। बता दे दी दिल्ली एनसीआर में अदालत के आदेश पर पटाखे के निर्माण और बिक्री पर रोक है। दी...