लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 14 -- सदर कोतवाली की रामापुर चौकी पुलिस ने अवैध तरीके से घर में किए गए भंडारण को लेकर दो आरोपियों का चालान भेजा है। दोनो के कब्जे से करीब साढ़े तीन क्विंटल पटाखा भी बरामद हुआ है। दीवाली को लेकर खीरी पुलिस लगातार छापेमारी करते हुए अवैध तरीके से रखे गए पटाखों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रामापुर क्षेत्र में पटाखों के अवैध भंडारण की सूचना मिली। इस पर चौकी प्रभारी दिनेश कुमार पांडेय को कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए थे। छापेमारी के दौरान कस्बे के संजय कुमार जायसवाल के होटल में दूसरी मंजिल के कमरे में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली। इसमें तिकोना पटाखा, 150 पैकेट अनार, 19 पैकेट पटकिया, 12 बंडल मुर्गा तीली वाला, 200 मास्व बम, 5 डिब्बी चरखी, 9 डिब्बा ग्राउंड चक्कर समेत ...