मेरठ, नवम्बर 23 -- कंकरखेड़ा पुलिस ने शिवचौक पर चेकिंग अभियान के दौरान साइलेंसर से पटाखे बजाने वाली दो बुलेट मोटरसाइकिल को सीज किया। शनिवार देर शाम शिव चौक चौराहे पर कस्बा चौकी की प्रभारी विनीत शर्मा अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी श्रद्धापुरी की तरफ से दो बुलेट मोटरसाइकिल साइलेंसर से तेज पटाखे बजाती हुई कस्बा चौकी के सामने से गुजर रही थी। चौकी प्रभारी और उनकी टीम ने बुलेट मोटरसाइकिल का पीछा कर नटराज फ्लाईओवर के ऊपर दोनों बुलेट मोटरसाइकिल को रुकवा लिया और कंकरखेड़ा थाने ले आए। मॉडल टाउन कॉलोनी के रहने वाले अरस पुत्र अरुण की बुलेट मोटरसाइकिल की आगे और पीछे की नंबर प्लेट पर नंबर नहीं थे। लेकिन, उसकी मोटरसाइकिल की पीछे की नंबर प्लेट पर नंबर की जगह (मनी एंड गन कैन सॉल्व ऑल प्रोबलम) जरुर लिखा हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...