अयोध्या, अक्टूबर 13 -- अयोध्या, संवाददाता। पूराकलंदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत पगलाभारी में विस्फोट में छह लोगों की जान जाने के बाद हरकत में आई जनपद की पुलिस ने अवैध पटाखा कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान अलग अलग थाना क्षेत्रों से इस अवैध कारोबार में लिप्त सात कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के पास से बड़ी मात्रा में अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.गौरव ग्रोवर ने बताया कि थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा अवैध पटाखा की बिक्री और भंडारण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को कैंट थाना क्षेत्र में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी राजदीप मौर्या पुत्र मनोज कुमार मौर्या निवासी मस्तान का पुरवा थाना कैण्ट जनपद अयोध्या को मस्तान का पुरवा के पास से भारी मात्रा में अवैध पटाख...