रामपुर, सितम्बर 10 -- आगामी पर्वों धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज एवं छठ पर्व के दृष्टिगत आतिशबाजी/पटाखों की दुकानों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसको लेकर एसपी विद्यासागर मिश्र ने दुकान व गोदाम स्वामियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। एसपी ने बताया कि पटाखा की दुकान व फैक्ट्रियों का सत्यापन कराया जाएगा। जो पटाखों से संबंधित दुकानें अथवा फैक्ट्रियां हैं उनकी विधिवत तरीके से जांच कराई जा रही है। चेकिंग में कोई अनियमितता पाई जाती है तो उनके लाइसेंस को रद किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...