शामली, फरवरी 28 -- मेरठ करनाल हाईवे पर अहमदगढ़ चौकी प्रभारी ने चेकिंग के दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर पटाखा बुलेट राजा को पकड़ लिया।जिसके बाद पुलिस ने बुलेट राजा का चालान कर बुलेट को सीज कर दिया। लगातार पटाखा बुलेट राजा पर पुलिस द्वारा हो रही कार्यवाही से बुलेट चालकों में हड़कंप मच गया। मेरठ करनाल हाईवे पर अहमदगढ़ चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार त्यागी ने चैकिंग के दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर हाईवे पर पटाखा मार कर परेशान कर रहे बुलेट राजा को पकड़ लिया। जिसके बाद बुलेट राजा गिड़गिड़ाता नजर आया।अहमदगढ़ चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार त्यागी ने बताया पटाखा छोड़ने पर बुलेट मोटरसाइकिल सीज कर 6 चालान कर Rs.16000 जुर्माना किया गया। उक्त मोटरसाइकिल चालाक हरमान सिंह निवासी बरनावी थाना कैराना शामली जो करनाल शामली हाईवे पर बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर से...