सोनभद्र, अक्टूबर 13 -- दुद्धी। स्थानीय कस्बा क्षेत्र में रविवार की शामपटाखा व्यापारियों ने विभिन्न स्थानों पर भंडारण किए हुए आतिशबाजी सामग्री की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने कस्बे का निरीक्षण किया। जांच के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत से दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से भंडारित किए हुए पटाखे की जांच की गई। जांच के दौरान लाइसेंस धारियों के स्थाई लाइसेंस भी चेक किये गए, साथ ही साथ आतिशबाजी करने वाले चिन्हित गोदाम की विधिवत जांच की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...