बदायूं, अक्टूबर 7 -- बदायूं। जिले में इस बार लगाये जाने वाला पटाखा बाजार सख्ती के साथ लगाया जायेगा। इस बाद दुकानदारों को सभी नियमों को कड़ाई से पालन करने होंगे। प्रभारी डीएम ने संबंधित अधिकारियों को भी कड़ी हिदायत दी है। मौके पर सत्यापन हो और दुकान लगाने वाले दुकानदार का भी पूरा खाका हो, जिससे कोई भी अप्रिय घटना पर उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जा सके। कलक्ट्रेट सभागार में प्रभारी डीएम ने नगर मजिस्ट्रेट व सभी एसडीएम, सीओ, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी तथा सभी थाना प्रभारी/प्रभारी निरीक्षकों के साथ बैठक की। अस्थाई शेड से आतिशबाजी भंडारण एवं विक्रय को पूर्णतः नियम का अनुपालन कराया जाए। उन्होंने कहा कि अस्थाई शेड से आतिशबाजी विक्रय अनुज्ञप्ति जारी करने से पूर्व संबंधित परिसरों का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा मानकों का परीक्ष...