बदायूं, अक्टूबर 10 -- दीपावली का त्योहार करीब आ रहा है। दीपावली पर शहर से गांव देहात तक प्रशासन की अनुमति से पटाखा बाजार लगेंगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने रिपोर्ट मांग ली है। रिपोर्ट के आधार पर ही पटाखा बिक्री के लिए आस्थाई लाइसेंस जारी किये जायेंगे। गांव देहात व तहसील इलाकों में जरूर पटाखा बाजार के लिए जमीन तलाश ली होगी। मगर बदायूं शहर में पटाखा की बाजार कहा लगायें यह अधिकारी स्पष्ट नहीं कर पाये हैं। शहर के इर्दगिर्द अफसर जगह नहीं तलाश पा रहे हैं, जिसके चलते उनके बीच असमंजस की स्थिति बन गई है। जिला प्रशासन को तहसील प्रशासन, पुलिस प्रशासन और अग्निशमन विभाग शुक्रवार 10 अक्तूबर को रिपोर्ट देगा की कहां-कहां पटाखा बाजार लगेगी और कहां-कहां स्थान सुरक्षित हैं। बीते दिन डीएम अवनीश कुमार राय ने नगर मजिस्ट्रेट, सभी एसडीएम, सभी सीओ, सभी थानेदारों, अ...