शामली, जुलाई 21 -- थाना भवन क्षेत्राधिकारी व यातायात पुलिस ने नगर मे विशेष बाईक चेकिंग अभियान चला कर 52 बाईको का आन लाईन चालान किया। नगर के चरथावल तिराहे, शामली वस स्टेन्ड पर अभियान मे अन्तर्गत मोडीफाईड साईलंसरो के कारण 52 बाईको का आन लाईन चालान किया गया क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र कुमार यादव व यातायात पुलिस के लाल विराट भारद्वाज ने बताया आन लाईन चालान का जुर्माना आन लाईन ही जमा होगा। कम से कम एक हजार रुपये जुर्माना लगेगा अभियान चलता रहेगा कावड़ यात्रा मे बाईक सवारो ने मोटिफाईट साइलेंसर लगा रखे है जिनसे शोर बहुत होता है तथा दुर्घटना का खतरा रहता है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...