जहानाबाद, मई 15 -- अरवल, निज संवाददाता। शादी में द्वार पूजा लगने के दौरान पटाखा छोड़ने के दौरान 22 वर्षीय युवक धीरज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल युवक को परिजनों ने के द्वारा सदर अस्पताल लाया गया जहां पर इलाज किया जा रहा है। धीरज कुमार के भाई की बारात सोनभद्र बंशी में गयी हुई थी। जहां पर दरवाजा लगाने के दौरान पटाखा छोड़े के क्रम में वह जख्मी हो गया। सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि पटाखा से जख्मी धीरज कुमार खतरा से बाहर है। घायल धीरज कुमार बड़का गांव के रहने वाला है। वहीं दूसरी ओर 18 वर्षीय नेहा कुमारी बिजली के करंट लगने से जख्मी हो गयी। जख्मी नेहा कुमारी सरौती गांव के रहने वाली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...