बिजनौर, सितम्बर 15 -- ग्राम आकू के पास स्थित पटाखा फैक्ट्री में आतिशबाजी निर्माण के दौरान अचानक आग लग गई, जिससे तेज धमाका हुआ। फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई, लेकिन उससे पूर्व भी फैक्ट्री संचालक व कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। नहटौर में नूरपूर रोड पर आकू के पास मोहल्ला हलवाईयान निवासी लाइसेंसधारक अनुभव वर्मा का आतिशबाजी भंडारण बना हुआ है। रविवार करीब 12 बजे आतिशबाजी के घर्षण से उठी चिंगारी से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बताया जाता है कि फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। फैक्ट्री से भारी धुंआ निकलने और धमाके की आवाज सुनकर मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। फै...