बलिया, नवम्बर 14 -- बैरिया। एसडीएम आलोक प्रताप सिंह और सीओ मोहम्मद फहीम कुरैशी के नेतृत्व में गुरुवार की शाम और शुक्रवार की सुबह क्षेत्र के लाइसेंसी पटाखा की दुकानों और गोदामों पर जांच की गई। एसडीएम ने बताया कि जांच में नियम के विपरीत सामग्री प्राप्त नहीं हुई। उन्हें उचित रख रखाव व भंडारण करने का निर्देश दिया। क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि कहीं अवैध रूप से पटाखा बनाया या बेचा जा रहा हो तो उसकी सूचना दें। इस दौरान एसओ विपिन सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...