शामली, फरवरी 16 -- बुलेट से पटाखा छोड़ना युवक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने 11 हजार का चालान किया गया। अहमदगढ़ पुलिस चौकी इंचार्ज ने कई वाहनों के चालान करते हुए पटाखा छोड़ने वाली बुलेट को चालान के सीज भी कर दिया। शनिवार की शाम मेरठ करनाल हाईवे स्थित अहमदगढ़ चौकी पुलिस पर चैकिंग के दौरान चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार त्यागी ने कई वाहनों के ऑनलाइन चालान काटे। कुछ देर बाद एक बाइक सवार युवक द्वारा चौकी के निकट ही पटाखा छोड़ने पर उसे रोक लिया तथा बाइक को सीज करते हुए चौकी प्रभारी ने 11 हजार का चालान काट दिया। बाद में बाइक सवार युवक ने बाइक को छोड़ने के लिए काफी आग्रह किया, लेकिन पुलिस ने बाइक नहीं छोड़ी। बता दें कि आजकल नवयुवकों में बुलेट बाइक से पटाखा छोड़ने का चलन बन गया है। पटाखे की ध्वनि से दूसरे वाहन चालक डर कर दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा अधिक...