कुशीनगर, अगस्त 20 -- कुशीनगर। पटहेरवा का डोल मेला चार सितंबर की रात्रि व पांच सितम्बर के दिन में आयोजित होगा। इसकी जानकारी देते हुये आयोजक मंडल के अखाड़ा नम्बर एक के अध्यक्ष मनुलाल गुप्ता ने बताया कि डोल मेले में पटहेरवा से पटहेरिया सहदौली तक आयोजित होता है। एक नम्बर अखाड़े के अध्यक्ष मन्नू लाल गुप्ता, दो नम्बर अखाड़े के अध्यक्ष हरिकेश गुप्ता व तीन नम्बर अखाड़े के अध्यक्ष हरेंद्र तिवारी ने बताया कि इस वर्ष का डोल मेला चार सितंबर की रात्रि व पांच सितंबर को दिन में आयोजित होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...