फरीदाबाद, नवम्बर 28 -- नूंह। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो विभाग ने अलवालपुर हल्के के पटवारी गुरमेल सिंह और उसके सहायक तसलीम को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। विभाग ने यह कार्रवाई शुक्रवार को की है। आरोपियों ने शिकायतकर्ता से जमीन के रिकॉर्ड को ठीक करने के नाम पर यह रिश्वत ली थी। सतर्कता विभाग ने आरोपियों के खिलाफ मामलादर्ज कर लिया है। आरोपियों में से एक ने अपने बेटे के बैंक खाते में पांच हजार रुपये डलवाए थे। विभाग की कार्रवाई से राजस्व विभाग में अफरा-तफरी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...