चम्पावत, जनवरी 20 -- डीएम मनीष कुमार ने पटवारियों को क्षेत्र भ्रमण के निर्देश दिए हैं। मासिक स्टाफ बैठक में डीएम ने एसडीएम और तहसीलदारों को नियमित रूप से लंबित वादों का निस्तारण करने को कहा। मंगलवार को जिला सभागार में डीएम ने मासिक स्टाफ बैठक में समीक्षा की। उन्होंने अवैध गतिविधियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए अवैध खनन, ओवरलोडिंग और सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए निरंतर छापेमारी करने के निर्देश दिए। अतिक्रमण रोकने और नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत परगना क्षेत्रों में नशीले पौधों के विनष्टीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की समीक्षा की। कहा कि शिकायतकर्ताओं से फोन के माध्यम से भी संवाद किया जाए। बैठक में एडीएम कृष्णनाथ गोस्वामी, एसडीएम अनुराग आर्या, आकाश जोशी, नीतू व डागर सहित तमाम अन्य ...