रामपुर, सितम्बर 29 -- थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि क्षेत्र का एक युवक ने ई-श्रम कार्ड के लिए केवाईसी करने व सरकारी योजनाओं के खाते में रूपए आने का प्रलोभन दिया था। इस झांसे में आकर दर्जनों लोगों ने युवक को रूपए दे दिए थे। लेकिन,जब खाते में रूपए नहीं आए तो पीड़ितों को ठगी का एहसास हुआ। एक पीड़ित ने बताया कि आरोपी युवक गांव आया था और कहा कि योजना के तहत हर माह पांच हजार रूपए खाते में आया करेंगे। इसके लिए हर व्यक्ति को सात सौ रूपए नगद और खाते में रूपए आने पर एक हजार रूपए देने होंगे। इसी बात पर भरोसा कर दर्जनों ने रूपए दे दिए। अब पीड़ितों ने युवक को थाने में पकड़कर सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...