रामपुर, अगस्त 18 -- हर वर्ष की तरह श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पटवाई में श्री कृष्ण शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में अनेक प्रकार की झांकियां शामिल थीं। जिनमें श्री कृष्ण रथ यात्रा, नारायणी अखाड़ा, सुदामा झांकी, सखिया झांकी आदि आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभायात्रा दोपहर में करीब तीन बजे नगर के शिवालय मंदिर से प्रारंभ हुई। यात्रा बस्ती के अंदर से होकर चौराहे पर पहुंची। चौराहे से वापस होकर शिवालय मंदिर पर समाप्त हुई। भव्य रूप से सजी शोभायात्रा में पांच से अधिक झांकियां शामिल थीं। श्री कृष्ण की रथ यात्रा, नारायणी अखाड़ा, सुदामा झांकी, सखिया झांकी आदि सभी ने भजन कीर्तनों पर अपने-अपने कर्तव्य दिखाएं। शोभायात्रा में सबसे आगे गणेश जी की प्रतिमा इसके बाद श्री राम दरबार, मां काली से पार्वती नृत्य करते हुए ,महाकाल की होली, शिव तांडव नृत्य...