रामपुर, जनवरी 22 -- थाना क्षेत्र के जीवाई कदीम गांव निवासी लखविंदर ने थाने में शिकायत पत्र देकर बताया है कि उनका जमीनी विवाद ज्ञान सिंह के बेटे सुच्चा सिंह आदि से चल रहा है। उनके पति ससुर दिलीप सिंह व जेठ परमजीत व जेठानी मनजीत कौर शादी में बाहर गए थे। आरोप है 20 जनवरी को समय करीब 12 बजे सुच्चा सिंह ,नारायण सिंह, गुरपाल सिंह ,प्रताप सिंह गुरवाज सिंह ,भुल्ला सिंह, भाऊ सिंह ,नानक सिंह, और सुच्चा सिंह के रिश्तेदार जब बाहर ट्रैक्टर लेकर विवादित खेत जोतने लगे आरोप है विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की वही शोर मचाने पर पड़ोसी आ गए। जिसे देखकर जान से मारने की धमकी देकर सब फरार हो गए। पुलिस ने तेहरीर के आधार पर केस दर्ज कार्यवाही शुरू करदी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...