जमुई, जुलाई 31 -- बरहट । निज संवाददाता बरहट थाना क्षेत्र के दोबटिया गांव में बुधवार को पटवन को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना घट गई। इस मारपीट में दोनों पक्षों के लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई है। घटना का कारण दो दिन पूर्व पटवन को लेकर विवाद बताया गया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को नागेश्वर पंडित कैनाल के पानी को बांधकर अपने खेतों में पटवन कर रहे थे। इसी दौरान गांव के रंजन पंडित आया और पानी काट अपने खेतों में कर लिया जिस कारण दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और धक्का-मुक्की हो गई। इस मामले को लेकर मंगलवार को मुखिया एवं अन्य ग्रामीणों ने बैठक कर दोनों के बीच समझौता करा दिया। बावजूद बुधवार को फिर दोनों आमने-सामने आ गए और मारपीट कर लिया।इस मारपीट में एक पक्ष के रंजन यादव तथा दूसरे पक्ष से नागेश्वर यादव की पत्नी को चो...