बिजनौर, जुलाई 31 -- बिजनौर शहर की यातायात व्यवस्था इन दिनों पूरी तरह चरमराई दिखाई दे रही है। पिछले तीन दिनों से शहरवासी लगातार जाम की मार झेल रहे हैं। बैराज रोड, नुमाइश चौक, जजी चौक, शास्त्र चौक, सैंट मेरी चौराहा, चक्कर रोड व नूरपुर रोड जैसे मुख्य चौराहों पर सुबह से लेकर देर शाम तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। जिला मुख्यालय सोमवार की शाम से जाम की मार झेल रहा है। कांवड़ यात्रा के लिए रूट डायवर्ट प्लान के तहत रोके गए भारी वाहनों के चलते जाम की स्थिति बनी हुई है। शहर के प्रमुख मार्गों पर वाहन रेंगते नजर आए। स्कूली बच्चों, ऑफिस जाने वालों, मेडिकल इमरजेंसी और राहगीरों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। कांवड़ यात्रा आरंभ होने से पूर्व यातायात प्रभारी दरोगा रवि नैन के हाथों में कमान थी। इस दौरान व्यवस्था सही चल रही थी। करीब एक सप्ताह यात...