सुल्तानपुर, मई 14 -- सुलतानपुर,संवाददाता आयोध्या-प्रयागराज हाईवे लिंक मार्ग गोलाघाट से टेंढुई तक करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर 67 करोड़ रुपए की धनराशि से फोरलेन का निर्माण कराया जाना है। निर्माण कार्य को लेकर आड़े आ रहे पटरी के कब्जेदार और हरे पेड़ को हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग ने बुधवार को मुनादी कराई। फोरलेन परियोजना शुरू कराने के लिए अधिशासी अभियंता अरुण कुमार के निर्देश पर सहायक अभियंता चित्रा वर्मा व दलगंजन सिंह, जेई अमरदीप, अवर अभिंयता कमलेश कुमार मौर्य, सर्वेयर सुशील कुमार व अन्य कर्मियों ने निर्माण कार्य शुरू कराने से पहले अतिक्रमण व पेड़ हटाने के लिए मुनादी कराया। वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रस्ताव भेजे जाने के बाद वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत 2.800 किलोमीटर की दूरी पर 42 मीटर चौड़ी फोरलेन सड़क निर्माण कार्य को परियोजना मिली है।...