सहरसा, नवम्बर 14 -- सिमरी बख्तियारपुर। एक प्रतिनिधि। पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा-मानसी रेलखंड स्थित सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन परिसर में गुरुवार को रेल सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यात्रियों, वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को रेल सुरक्षा से जुड़ी सावधानियों के प्रति जागरूक करना था। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों, रेल यात्रियों और सड़क वाहन चालकों को समपार फाटक पार करने से पूर्व अपनाई जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी गई। कलाकारों ने नाटक के जरिए लोगों को संदेश दिया कि चलती ट्रेन से उतरना या चढ़ना खतरनाक है, प्लेटफॉर्म बदलने के लिए हमेशा उपरिगामी पैदल पुल (ओवरब्रिज) का ही प्रयोग करें, तथा ट्रेनों की छतों पर यात्रा न करें। नाटक में यह भी बताया गया कि ज्वल...