बिहारशरीफ, अगस्त 8 -- पटरी पर सिर रखा और चलती ट्रेन के नीचे कट गया सिरारी रेलवे स्टेशन पर अधेड़ ने की आत्महत्या 40 वर्षीय युवक की अबतक नहीं हुई है पहचान शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिरारी रेलवे स्टेशन पर एक अजीबोगरीब घटना हुई। एक अधेड़ ने गुजर रही मालगाड़ी को देखकर पटरी पर सिर रख दिया और चलती मालगाड़ी से कट गया। हादसे में मृतक का सिर और धड़ पूरी तरह से अलग हो गया है। इस हादसे को देखकर लोगों में चीख पुकार मच गई। शेखपुरा रेल थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक शर्ट और पैंट पहने हुए है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिरारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार से मालगाड़ी गुजर रही थी। तभी करीब 40 साल एक युवक गला में गमछा लपेटे आया और पटरी पर सिर रखकर च...