भागलपुर, मई 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। आरपीएफ की टीम ने अकबरनगर, सुल्तानगंज, बड़हरवा-बाकुडी के मध्य, तीनपहाड़-राजमहल के मध्य, कहलगांव-लैलख ममलखा के मध्य, बाराहाट-हंसडीहा, सुजनीपाड़ा-निमतिता, गनकर-मणिग्राम एवं मंदारहिल-हंसडीहा सेक्शन के बीच मवेशी टकराव (सीआरओ) संभावित क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। अभियान में ग्रामीणों को यह बताया गया कि मवेशी टकराव के दुष्परिणाम क्या होते हैं। पशु जीवन की क्षति, ट्रेनों की आवाजाही में बाधा, यात्रियों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा में जोखिम एवं रेलवे की आर्थिक हानि होने को लेकर ग्रामीणों को समझाया गया। रेलवे के अधिकारी भी इसकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग करते हैं। ताकि इस तरह की घटनाएं नहीं हो पाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...