मथुरा, दिसम्बर 22 -- मथुरा। कोहरे की वजह से बे-पटरी हुआ ट्रेन संचालन वापस नहीं आ रहा है। ट्रेने लगातार देरी से चलने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मैदानी इलाकों में घने कोहरे की वजह से ट्रेन संचालन गड़बड़ा गया गया है। लम्बी दूरी की ट्रेनों पर कोहरे का असर सबसे अधिक दिखाई दे रहा है। सोमवार को भी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई कई घंटे की देरी से चलीं। अप रूट की प्रयागराज एक्सप्रेस 5:20 घंटे, पटना कोटा 3:30 घंटे, कर्नाटक एक्सप्रेस 3:20 घंटे, नांदेड़ श्रीगंगानगर 5 घंटे, सचखण्ड एक्सप्रेस 3 घंटे और नंदादेवी एक्सप्रेस 1:45 घंटे की देरी से चलीं। वहीं डाउन रूट की उत्कल एक्सप्रेस 4:30 घंटे की देरी से चली। स्टेशन निदेशक एपी श्रीवास्तव ने बताया कि मैदानी इलाकों में घना कोहरा होने की वजह से ट्रेनें अपनी निर्धारित गति पर नही...