वाराणसी, अप्रैल 22 -- बाबतपुर, संवाद। बाबतपुर और बीरापट्टी रेलवे स्टेशनों के बीच दल्लीपुर के पास सोमवार दोपहर लगभग एक बजे पटरी में पैंट फंसने से एक व्यक्ति असंतुलित होकर गिर गया। इससे वह चोटिल हो गया। इसके चलते गाजीपुर से पुणे जा रही जनसाधारण स्पेशल ट्रेन 16 मिनट तक खड़ी रही। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सोमवार को एक व्यक्ति पटरी पार कर रहा था। इसी दौरान उसका पैंट पटरी के क्लैम्प में फंस गया। इससे वह पटरियों के बीच गिर गया। इधर, बाबतपुर से गाड़ी संख्या-01416 गाजीपुर सिटी-पुणे जनसाधारण स्पेशल वहां पहुंची, लेकिन पटरी के बीच गिरे व्यक्ति को देखकर लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। वाकीटॉकी से बाबतपुर के स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी दी। कुछ देर बाद उक्त व्यक्ति को हटाया गया। इससे 16 मिनट बाद ट्रेन रवाना हो सकी। मौके पर रेलवे सुरक्षा बल, कैंट के उ...