महोबा, नवम्बर 6 -- महोबा, संवाददाता। सड़क किनारे पटरी को कब्जामुक्त कराने के लिए प्रशासन के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जिला अस्पताल के आस पास पटरी से अतिक्रमण को हटाने के लिए चलाए गए अभियान के तहत कर्मचारी अतिक्रमण हटाने पहुंचें तो व्यापारी नोकझोंक करने लगे। बाद में अधिकारियों की सख्ती से कब्जा करने वाले व्यापारियों की हेकड़ी निकल गई। शहर में पटरी पर अतिक्रमण जाम का कारण बन रहा है। नगर पालिका ने दो दिन पूर्व अभियान के तहत व्यापारियों को दुकानें हटाने का अल्टीमेंटम दिया था। कुछ व्यापारियों ने गुमटियां हटा ली मगर कुछ पटरी पर डटे रहे। गुरुवार को अधिकारी अतिक्रमण हटवाने के लिए पहुंचें तो व्यापारी एकत्र हो गए और कर्मचारियों से सवाल जवाब करने लगे। बाद में अधिकारी मौके पर पहुंचें और दुकानें न हटाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी जिसके बाद व्या...