बस्ती, फरवरी 16 -- बस्ती। बस्ती-डुमारियागंज रोड़ पर राहगीरों के लिए सड़क की पटरी नहीं होने से परेशानी हो रही है। वाहन हादसे के शिकार हो रहे हैं। यह रोड दिनोंदिन खराब होता जा रहा है। इस सड़क पर हरदिया चौराहा, भिटिया चौराहा, जिनवा, देईपार के साथ डुमारियागंज तक के बीच में कई जगहों पर सड़क ऊंची है। पटरी नीची हो गई है। इस कारण वाहनों के किनारे आने पर हादसे होते हैं। वाहन चालक खासकर दो पहिया व साइकिल सवार चोटिल होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...