जौनपुर, अप्रैल 19 -- सतहरिया, जौनपुर । मुंगराबादशाहपुर नगर के मछलीशहर रोड पर स्थित नगेन्द्र मोदनवाल के घर के पास जो सड़क जौनपुर-प्रयागराज गई है।उसी सड़क की पटरी क्षतिग्रस्त हो गई है। और तो और नाली का ढक्कन भी टूट गया है।जो बड़े हादसे का दावत दे रहा है।चूंकि यह रोड डिवाइडर के चलते सकरा भी हो चुका है।जिससे आए दिन मकानों का बारजा वगैरह भी बड़ी वाहनों की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो जाती है।यहां टर्निंग भी है।जिससे हमेशा खतरा होने का संभावना बना रहता है। चौबीसों घंटे बड़े माल वाहनों का आना जाना लगा रहता है।स्थानीय लोगों ने इस समस्या से निजात दिलवाने के लिए जिला प्रशासन से मांग की है। इस संबंध में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया है कि इसे दिखवाकर मरम्मत करा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...