लखनऊ, सितम्बर 10 -- कृष्णानगर क्षेत्र में अपोलो अस्पताल के पास चाय बेचने वाले पर दूसरे दुकानदार ने हमला कर दिया। हमले में चाय बेचने वाले का सिर फट गया। उसकी पत्नी के साथ भी धक्का मुक्की की गई। आशियाना थाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी के सेक्टर-एच निवासी संजय जायसवाल के मुताबिक वह अपोलो अस्पताल के निकट चाय का ठेला लगाता है। रविवार को पड़ोस में चाय की दुकान चलाने वाले करन ने उनसे गाली गलौज की। विरोध करने पर उसने हमला कर सिर फोड़ दिया। जब संजय की पत्नी बचाने पहुंची तो आरोपी करन उससे भी धक्का मुक्की कर भाग निकला। संजय की तहरीर पर कृष्णानगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...