प्रयागराज, दिसम्बर 30 -- महात्मा गांधी मार्ग पर विद्या वाहिनी के पास बनाए गए अस्थाई बस स्टेशन के सामने पटरी दुकानदारों को हटाए जाने की विरोध में आजाद स्ट्रीट वेंडर यूनियन मंगलवार को नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा को ज्ञापन देगा। टाउन वेडिंग कमेटी के सदस्य रवि शंकर द्विवेदी और पार्षद आकाश सोनकर ने बताया कि अस्थाई बस अड्डे के सामने पटरी दुकानदारों को नगर निगम और पुलिस परेशान कर रही है। टाउन पेंडिंग कमेटी के सदस्य के अनुसार शिकायत मिलने के बाद पार्षद के साथ मौके पर गए थे। वहां दुकान तारों ने बार-बार हटाए जाने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...