मुंगेर, फरवरी 16 -- जमालपुर। रेल जिला जमालपुर क्षेत्र की झाझा-जमुई रेलखंड पर असामाजिक तत्वों के द्वारा पटरी काटने की प्रयास पर रेल पुलिस हाई अलर्ट हो गयी है। एसआरपी रमण चौधरी के निर्देश पर डिप्टी एसआरपी मनीष आनंद ने जीआरपी, आरपीएफ सहित स्थानीय पुलिस-प्रशासन के साथ लाइट पेट्रोलिंग शुरू की है। डिप्टी एसआरपी ने शुक्रवार की मध्य रात्रि में जमालपुर स्टेशन, जमालपुर यार्ड, जमालपुर की दोनों सुरंगें सहित रेलवे ट्रैक पर सघन गश्त की और संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की गयी। डिप्टी एसआरपी मनीष आनंद ने बताया कि झाझा-जमुई में हुई घटना के बाद सभी स्टेशनों व रेलखंडों पर विशेष रात्रि गश्ती चलाने का आदेश है। इसी आदेश के आलोक में जमालपुर, रतनपुर, पाटम, ऋषिकुंड, धरहरा, दशरथपुर सहित अन्य हॉल्टों व स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। इधर, रात्रि गश्ती में रेलव...