अंबेडकर नगर, फरवरी 2 -- अम्बेडकरनगर। नगर जुड़वा शहर शहजादपुर में पटरियों पर अतिक्रमण कर जगह-जगह ठेले पर लगनी वाली दुकानें आवागमन करने वालों के लिए परेशानी का कारण बन गई हैं। सड़क की पटरियों पर दुकानों के लगाए जाने से आए-दिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है बावजूद इसके नगर पालिका प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। माह भर पूर्व सड़क की पटरियों को अतिक्रमण से मुक्त बनाए रखने के लिए अभियान चलाकर हटाया गया था किन्तु पुन: प्रतिदिन दुकानें सजने लगी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...