सोनभद्र, फरवरी 18 -- शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद औड़ी-शक्तिनगर हाइवे पर गिरी राख-कोयले की धूल को हटाने का कार्य शुरू हुआ है। एनसीएल कृष्णशिला प्रबंधन ने महाप्रबंधक कार्यालय से लेकर खड़िया चौराहे तक मजदूर व मशीने लगाकर सड़क साफ करानी शुरू कर दी है। स्विपिंग मशीन से भी सड़क कों साफ किया जा रहा है। जिससे लोगों कों प्रदूषण से निजात मिलने की सम्भावना बढ़ गयी है। पटरियों को साफ कराने के निर्देश हालांकि जिलाधिकारी सोनभद्र ने चार माह पूर्व देते हुए सभी परियोजनाओं को हाइवे पर इस कार्रवाई को सुनिश्चित कराने को कहा था जिस पर अब क्रियान्वयन सख्ती से शुरू करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...