पलामू, अगस्त 28 -- मेदिनीनगर। रेहला थाना क्षेत्र के बीमोड़ के समीप एक स्कूल में सफाई के कर्म में महिला जख्मी हो गई है। महिला की पहचान विश्रामपुर थाना निवासी सीता देवी के रूप में की गई है। उपस्थित लोगों ने बताया कि सफाई करने के क्रम अचानक पटरा गिर गई। उसके सिर में चोट लगी है। लोगों के सहयोग से उसे विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया। जहां पर स्थिति गंभीर को देखते हुए उसे एमआरएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...