जमशेदपुर, जून 4 -- पटमदा: विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा 4 जून को आहुत झारखंड बंद कार्यक्रम का पटमदा, कमलपुर एवं बोड़ाम थाना क्षेत्रों में कोई भी असर नहीं दिखा। यहां अन्य दिनों की भांति सामान्य अवस्था में लोग कामकाज करते नजर आ रहे हैं और वाहनों का परिचालन भी सामान्य है। सुबह से दोपहर साढ़े 12 बजे तक किसी भी क्षेत्र में कोई भी संगठन से जुड़े लोगों के सड़क पर नहीं उतरने से बंद को लेकर कोई चर्चा भी नहीं हुई। हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से चौक चौराहों पर गस्ती अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...